राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 15 दिसंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अवन्तिका कल्चरल ओलंपियाड द्वारा आयोजित कलरिंग कॉम्पिटिशन में शानदार प्रदर्शन किया है।
पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कलरिंग आर्ट का शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 9 रजत, 11 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह पदक विद्यार्थियों को प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी, कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल के कुशल मार्गदर्शन में मिला है। इसे देखते हुए अवन्तिका कल्चरल ओलंपियाड द्वारा इनका भी एक्सिलेंस एवार्ड प्रदान कर सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।