अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर–चांपा(अमर छत्तीसगढ़) – जिले के नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष कांति कुमार केशरवानी के विरुद्ध 14 पार्षदों ने खोला मोर्चा जहा अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

नगर पंचायत खरौद के परिषद का निर्वाचन व प्रथम सम्मेलन के आहूत हुए और नगर अध्यक्ष कांति कुमार केशरवानी पदभार ग्रहण किए हुए 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है, परंतु नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुआ जनहित के कार्य करने के बजाए अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कार्य किया जा रहा था साथ ही साथ अध्यक्ष का व्यवहार पार्षदो के साथ दुर्व्यवहारपूर्ण, भेदभावपूर्ण और असहयोगात्मक रहता है,

जिस कारण नगर के वार्ड वासियों के कार्य नही हो पाते तथा पार्षदगण को वार्डवासियों के कोपाभजन का शिकार हों पड़ता है ऐसे कई नगर में अध्यक्ष द्वारा मानामने तरीके से प्रशासन के आंखो में पट्टी बंधक कार्य किया गया है जिससे समस्त पार्षदगण रूस्ट है जिसके करना यह अविश्वास प्रस्ताव समस्त पार्षदगण द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध डाला गया है।

Chhattisgarh