पुलिस अधीक्षक ने बीते वर्ष घठित, घटना, दुर्घटना, वारदातों की दी जानकारी, कोरोना काल में भी पुलिस की रही भूमिका महत्वपूर्ण

पुलिस अधीक्षक ने बीते वर्ष घठित, घटना, दुर्घटना, वारदातों की दी जानकारी, कोरोना काल में भी पुलिस की रही भूमिका महत्वपूर्ण


राजनादगांव।(अमर छत्तीसगढ़) नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आज पत्रकारों को बीती वर्ष 2021 में हुए घटनाक्रमों, दुर्घटनाओं, वारदातों एवं पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देने के साथ ही कोरोनाकाल में पुलिस की सहयोगात्मक भूमिको लेकर विस्तृत जानकारी दी। पुलिस द्वारा आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किये गये कार्यों, ग्रामीणों से सहयोग व समन्वय को लेकर मिली सफलता की जानकारी भी दी।
उन्होंने आगे बताया वर्ष 2021 में राजनंादगांव पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु सतत कार्य करती रही जिसके फलस्वरूप अपराधों में लगाम लगाना सम्भव हुआ है। वर्ष 2021 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण के मार्गदर्शन में कोरोना काल के दौरान लोगों की सहायता की गई साथ में सख्ती भी बरती गई एवं मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया जिससे जिले में कोरोना महामारी को फैलने एवंं काबू करने में सफलता प्राप्त हुई। 
वर्ष 2021 में लॉकडाउन के दौरान एवं उसके बाद कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु राजनंादगांव पुलिस तत्परता से काम करते हुए अपराध घटित  ना हो इसके पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 41 (1) जा. फौ. के तहत 24 प्रकरण, धारा 109 जा. फौ. के तहत 13 प्रकरण, धारा 110 जा फौ. के तहत 128 प्रकरण, धारा 145 जा फौ. के तहत 14 प्रकरण, धारा 151 जा . फौ. के तहत 779 प्रकरण, धारा 107, 116 (3) जा. फौ. के तहत 3339, रासुका के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर अपराधों पर अंकुश लगाई। 

Chhattisgarh