महेंद्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ ( अमर छ्त्तीसगढ़ ) चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज डोंगरगढ को जिला बनाने की मांग करते हुये अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक ज्ञापन सौंपा और वही चेम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर बताया कि डोंगरगढ तहसील को जिला बनाने की मांग यहां लंबे समय से चली आ रही है और जिला बनाने के लिए संघर्ष करते आ रहे है वही राजनांदगांव जिले से पहली बार मानपुर मोहला और चौकी को जिला बनाने की घोषणा हुई है। और डोंगरगढ की उपेक्षा हुई है। यह शहर राजनादगांव जिले का सबसे बड़ा और रेल लाइन वाला नगर डोंगरगढ है यहां पर माँ बम्लेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर प्रज्ञागिरी चन्द्रग्रिरी सहित यहां की पहाड़ियों पर तीर्थ स्थल है तथा यह शहर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के सीमा से जुड़ा हुआ है।औऱ यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों और लोकल ट्रेनों का स्टापेज होने के कारण आवागमन अत्यंत सुविधाजनक है। साथ ही रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की अधिक संख्या होने के कारण यह जिले के रेल्वे स्टेशन से भी अधिक लाखो रूपये की आय रेल्वे मंत्रालय को देता है नगर में माँ बम्लेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर है, वहाँ लाखो पर्यटकों का आवागमन होता रहता है साल में दो बार भव्य मेला का आयोजन किया जाता हैं साथ ही यहां पर
प्रशासनिक सुविधाओं में अतिरिक्त कलेक्टर का लिंक कोर्ट ए.एस.पी. की भी डोंगरगढ़ में पोस्टींग है, यही से दूरस्त ग्रामीण ईलाको को यह अधिकारी संचालित करते है। डोंगरगढ़ तहसील को जिला बनाने से यहा के वर्षों की मांग पूरी होगी तथा आम जनता एवं ग्रामीण ईलाको मुख्यतः आदिवासी ईलाको के निवासीयों के लिए भी प्रशासनीक कार्यों हेतु राजनांदगांव नही जाना पड़ेगा।