राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 23 दिसम्बर। 8 वीं बटालियन पेण्ड्री, राजनांदगाँव में संचालित पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया (राजनांदगाँव रेंज) में अनियमितता पाए जाने पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 568/2024 धारा 318 (4), 338,336 (3), 340(2) बी.एन. एस. पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुये राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा अग्रिम विवेचना पुष्पेन्द्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगाँव को सौंपने आदेशित किया गया एवं निर्देशित किया गया कि विवेचना कार्यवाही स्वयं करने और प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत कराने निर्देशित किया गया ।