रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 23 दिसंबर 2024। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पंच पदों के लिए विभिन्न स्थानों के आरक्षण की कार्रवाई 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी ब्लाॅकों के जनपद कार्यालय में आयोजित की गई है। इस दौरान पंच पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के लिए प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण की कार्रवाई होगी। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है।
जिले के ग्राम पंचायत के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्रवाई धरसींवा के जनपद पंचायत कार्यालय, तिल्दा-नेवरा के जनपद पंचायत कार्यालय, अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालय एवं आरंग के जनपद पंचायत कार्यालय में होगी।