(धनराज जैन बेलगांव)
बेलगांव(अमर छत्तीसगढ ) छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 2025 का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन पूर्व सांसद मधुसूदन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने किया। जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ने सामान्य चर्चा में पूर्व सेवा अवधि की गणना पर चर्चा किया।
चर्चा सकारात्मक रही जिसके पश्चात संघ पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल जी व सहायक संचालक आदित्य खरे जी ने संघ का कैलेंडर विमोचन किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रवास बघेल से पूरे जिले में जी पी एफ पासबुक,सेवा पुस्तिका संधारण,उच्च परीक्षा में /प्रतियोगी परीक्षा, में संविलियन में छुटे हुए शिक्षको का संविलियन आदेश अविलंब जारी करने के लिये चर्चा किया गया।
जिसके बाद जिलाशिक्षाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले के ब्लाक मुख्यालय में 27 दिसम्बर 2024 को “शिक्षक समस्या निवारण शिविर” रखा गया है।जिसमे सभी विषयों का निदान करते हुए जीपीएफ पासबुक व सेवा पुस्तिका अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया गया है।
चर्चा के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला, जिला महामंत्री राजेश कुमार साहू,जिला महासचिव संदीप साहू, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव गिरीश हिरवानी ,सचिव किशन देशमुख, राकेश नेताम, देवेश देशलहरे, नीलमणि साहू, माधव साहू, सुदामा साहू, आदित्य तिवारी, परस पटेल, रेशुलाल सिन्हा आदि शिक्षक उपस्थित रहें।