राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 दिसम्बर। श्री जीण माता सेवा समिति के तत्वावधान में मां जीण शक्ति मंगल पाठ एवं भजन संध्या का दो दिवसीय भव्य आयोजन आगामी 04 एवं 5 जनवरी को जीणधाम श्री बालाजी मंदिर , पुरानी गंज मंडी में आयोजित है ।
श्री जीण माता सेवा समिति के श्याम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक सोनी, दुर्गा अग्रवाल एवं प्रकाश सोनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्कारधानी नगरी में मां जीण भवानी को कुलदेवी के रूप में पूजने वाले लगभग 100 परिवार निवास करते हैं ।
जिनके द्वारा पिछले 06 वर्षों से मां जीण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत भव्य कलश यात्रा, मां जीण शक्ति मंगल पाठ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है । इस वर्ष सातवां दो दिवसीय मां जीण महोत्सव आगामी 04 एवं 5 जनवरी को धूमधाम से संपन्न किए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है ।
समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 जनवरी शनिवार को दोपहर 3:00 भव्य कलश यात्रा श्री सत्यनारायण धर्मशाला से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से निकलते हुए जीणधाम श्री बालाजी मंदिर , पुरानी गंज मंडी पहुंचेगी ।

मुख्य आयोजन 5 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से मां जीण शक्ति मंगल पाठ आयोजित है , मंगल पाठ का वाचन खरसिया निवासी मां जीण भवानी के सेवक अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जाएगा ।
जीण धाम पुरानी गंज मंडी स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में मां जीण भवानी का भव्य अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रचलित की जाएगी, 56 भोग लगाया जाएगा तथा मंगल पाठ के दौरान मेहंदी उत्सव एवं चुनरी उत्सव विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे ।

मंगल पाठ के पूर्ण होने के पश्चात रात्रि 7:00 बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित है । भव्य भजन संध्या में बिलासपुर निवासी मां जीण भवानी की दीवानी नेहा पांडे अपने सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगी।
आयोजन समिति ने नगर के धर्म प्रेमी माता बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि महोत्सव के दो दिवसीय भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।