राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 27 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले सुरगी थाना अंतर्गत ग्राम भंवर मारा में बीती रात्रि एक ग्रामीण के निवास स्थान में गैस सिलेंडर के फटने से ग्रामीण भगवत सिन्हा उनकी पत्नी एवं बेटी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना आज सुबह 10:00 बजे सुरगी थाने को दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही है।
सुरगी पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने वार्ता यू एन आई को बताया कि ग्राम भंवरमरा में बीती रात्रि को भगवत सिंह के निवास में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगो की मृत्यु हो गई । थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह 10:00 बजे मिली पुलिस घटनास्थल के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है तथा ग्रामीण जन ग्राम कोटवार इत्यादि से भी जानकारी एकत्रित कर रही है ।
(डां सी एल जैन सोना)