इंजीनियर जीआर देवांगन बने जिला अध्यक्ष

इंजीनियर जीआर देवांगन बने जिला अध्यक्ष

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 29 दिसम्बर । पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजीयन क्रमांक 1844 के बहु-प्रतीक्षित राजनांदगांव जिला का पुनर्गठन दिनांक 28 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ। प्रांतीय महामंत्री केपी सिंह ने प्रांतीय अध्यक्ष के अनुमति से जिले का पुनर्गठन प्रस्ताव आज निर्धारित तिथि के बैठक में रखा।

जिसमें इंजीनियर जीआर देवांगन का नाम जिला अध्यक्ष हेतु सदन से प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों ने हर्ष ध्वनि से प्रस्ताव पारित किया। इसी तरह सभी तहसील अध्यक्षों का भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गठन किया गया।

जिसमें जिला राजनांदगांव अंतर्गत राजनांदगांव शहर के लिए बीटी वाल्दे , राजनांदगांव ग्रामीण के लिए जीएल सोनबोईर, कुमरदा के लिए पी आर चंद्रवंशी, छुरिया के लिए के आर साहू, डोंगरगांव के लिए महेश कुमार अत्री एवं डोंगरगढ़ के लिएअश्वनी नायक जी तहसील अध्यक्ष बनाए गए। आज के जिला पुनर्गठन के अवसर पर प्रदेश, पूर्व जिला/तहसील पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या उपस्थित हुए।


सर्वश्री दीपक सिंहा, ाजेश कुमार रथी, एस के सिंह, डीडी पांडे, गेंदराम देवांगन, विजय निषा , श्रीमती हसीना खान, सुश्री पुष्पा सवारकर, श्रीमति बुन्दा वर्मा , श्रीमती नसीम अहमद, ए एच अंसारी, डी एल चंद्रवंशी, Ÿएसबी सिंह , एस के सिंह, बीरबल सिंह ठाकुर, मुन्नालाल मोंगरे , प्रताप सिंह ठाकुर, जयलाल साहू, मानसिंह ठाकुर, सुफल राय, एम एल हुमने, मानसिंह धनकर, लखन लाल साहू, Ÿगजेंद्र चंद्रवंशी , Ÿएलडी बडोनिया, मोतीराम धनकर, रिखी राम साहू, महेश्वर प्रसाद साहू, गणेश प्रसाद साहू जी, पीके परगनिहा, एम एच सिद्दीकी, चंद्रकांत देव, आर के शिवहरे, के के दास, विवेक जोशी, ओपी मेश्राम, एचएन साहू , राजकुमार नेताम , एसडी साव, बैद्यनाथ तिवारी, बिहारी लाल सेन, केजू ठाकुर, एस एच हुसैन जी, एस आर नागेश्वर, बीके तिवारी, त्रिभुवन पांडे, अरुण राय, राजकुमार परेता, सीएस कुरान्ने, छबीले मिश्रा आदि पेंशनर साथियों ने प्रत्यक्ष उपस्थिति देकर संगठन को मजबूत बनाया।

इस अवसर पर संगठन के वयोवृद्ध संरक्षक/ पूर्व कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डीएन साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, आज राजनांदगांव जिले के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की, तथा नए पदाधिकारीगण को आशीर्वाद प्रदान किए।

Chhattisgarh