घुमका(अमर छत्तीसगढ) 29 दिसम्बर। मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/12/24 के लगभग 04:30 बजे ग्राम मुरमुंदा तिराहा के पास बेमेतरा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे.बी.-6145 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ग्राम मुरमुंदा की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी-08 ए.ई-7489 को दुर्घटना कारित कर दिया।
मोटर सायकल में सवार भुवन पिता धुरवा यादव उम्र 30 साल, तुलेश्वर यादव पिता बसंत यादव उम्र 26 साल व नारद यादव पिता कपिल यादव उम्र 30 साल ग्राम मुरमुंदा थाना घुमका की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
