रायगढ़(अमर छत्तीसगढ) 31 दिसम्बर। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की लाश फंदे पर झूलती मिली है। मृतिका की लाश मंगलवार को एस्बेस्टस छत के लोहे के पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई पाई गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के के अनुसार, मृतिका 12वीं में पढ़ती थी। मंगलवार को परिवार के सदस्य डॉक्टर के पास गए हुए थे। दोपहर करीब 2 बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि लड़की ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था, कई बार आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर परिजन स्तब्ध रह गए।लड़की की लाश छत पर लगे लोहे के पाइप से झूल रही थी।
मौके पर पहुंची जूटमिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है।