वेणु और तोशेष वर्मा ने कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

वेणु और तोशेष वर्मा ने कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने ग्राम पंचायत कोलेन्र्दा, तहसील डोंगरगढ़ के निवासी वेणु वर्मा (पिता राजू वर्मा एवं दादा रघ्घू वर्मा) और तोशेष वर्मा (पिता यत राम वर्मा एवं दादा बृज लाल वर्मा) के घर पहुंच कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की कामना कर उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।

विष्णु लोधी ने कहा समाज के वेणु वर्मा और तोशेष वर्मा ने अपने प्रयासों और उपलब्धियों से समाज का गौरव बढ़ाया है। कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लोधी समाज और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

वेणु वर्मा और तोशेष वर्मा ने न केवल इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि इसके पूर्व भी अमृतसर, गोवा सहित अन्य राज्यों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इनकी मेहनत, लगन और सफलता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह सिद्ध करती है कि समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर मंजिल पाई जा सकती है।

Chhattisgarh