◼️ कोनी पुलिस के द्वारा चोरी के मामले का किया गया पर्दाफाश
◼️ 02 आरोपियों को चोरी के समान के साथ किया गया गिरफ्तार
◼️आरोपियों के कब्जे से चोरी किए इलेक्ट्रानिक समान
कीमती करीब 15000( पंद्रह हज़ार रुपए)
◼️24 घंटे के अंदर चोर और चोरी किए माल भी बरामद
◼️ आरोपीयों द्वारा मौजमस्ती करने के लिए करते थे चोरी।
// गिरफ्तार आरोपी //
- भूपेंद्र पटेल पिता केशव पटेल अनंत उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड न. 03 कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर.
- सुरेश कुमार लहरे पिता धरमू लहरे उम्र 20 वर्ष निवासी नाका चौक थाना कोनी जिला बिलासपुर!
■ जप्त माल
हाथ घड़ी –04 नग
ईयर पोड boat का–02 नग
स्पीकर—01 नग
टी शर्ट—-02 नग
ब्लू टूथ नेक बैड –05 नग
डी ओ–02 नग
और अन्य समान क़ीमती 15000 रुपये
विवरण
दिनांक 03.09.21 को प्रार्थी राकेश कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 24 साल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की 02.09.21 तथा 03.09.21 के रात मे किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान के छत को उखाड़ कर इलेक्ट्रॉनिक समान क़ीमती लगभग 20000 का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम किया गया !
क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी के अपराधों पर गंभीरता से अंकुश लगाने और चोरों की तत्काल पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाकर निकाल करने हेतू श्री दीपक कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेश और उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा श्रीमती निमिषा पांडेय नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव थाना कोनी द्वारा टीम बनाकर चोरी के मामलों में आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भूपेंद्र उर्फ टोबो अपने पास ईयर फोन,स्पीकर, ईयर बडस रखा हुआ है और बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है..जिसको आरोपी के घर से दबिश देकर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने एक अन्य साथी सुरेश कुमार लहरे के साथ मिलकर दिनाँक 02.09.2021 और 03.09.21 की रात में गणेश कंप्यूटर दुकान मे चोरी करना बताया ।जिनके कब्जे से चोरी के माल को बरामद कर जप्त किया गया । आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव सऊनि कृष्ण कुमार मरकाम आर सैय्यद अली महादेव कुजूर आशीष राठौर सचिन नामदेव शैलेन्द्र साहू बिजेंद्र सिंह विशेष भूमिका रहा।