श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय मे 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय मे 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

अकलतरा‌(अमर छत्तीसगढ़) 73 वां गणतंत्र दिवस श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए सरपंच श्री बद्री प्रसाद जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाकर प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में सरपंच के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचा हुआ सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना दो गज की दूरी मास्क है जरूरी सैनिटाइजर का प्रयोग कर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा में आवश्यक कदम बढ़ाकर समाज को जागरूक करने में अपनी योगदान देने हेतु अनुरोध किया गया ।

प्राचाय डॉ. श्रीमती तृप्ति शुक्ला ने हमारे देश के महापुरुषों को नमन करते हुए जनतंत्र में गणतंत्र के महत्व को बताते हुए सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य रूप से लगवाने और सभी व्यक्तियों को प्रेरित कर टीका लगवाने हेतु सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

विकासखंड अकलतरा का पहला निजी महाविद्यालय जिसका तीसरा वर्ष है जो आसपास के गांव के विद्यार्थियों को शिक्षित कर रोजगार स्वरोजगार दिलाने हेतु संकल्पित होकर हर संभव प्रयास होकर समय-समय पर रक्तदान शिविर को भी टीकाकरण सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और भी जनहित कार्य के प्रति महाविद्यालय अंचल के लोगों को सुविधाएं देने हेतु हर संभव सहयोग हेतु प्रयासरत् है ‌।

श्री ऋषभ शिक्षण समिति के सचिव अंकित जैन ने 73 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत के गणतंत्र को प्राथमिकता देते हुए भारतीय संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक को अनिवार्य रूप से करने हेतु अनुरोध किया गया साथ ही महाविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में नित्य प्रति दिन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने व सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं में ज्वाइन कर शिक्षा लेने हेतु अनुरोध कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया ।

कार्यक्रम में प्राध्यापक गण ओमप्रकाश सोनी, होरीलाल कुंभहार, राकेश देवांगन, आशीष सिंह, कृष्णकांत चंद्राकर, संध्या सिंह, रंजनी श्रीवास, विनीता कश्यप, गायत्री यादव, अनुराधा सिंह श्री भोपर्णा मिश्रा अशोक कुमार, श्रीमती सुनीता पांडे, सेजल जैन, रश्मि मरकाम, मनीष गंधर्व निरज निर्मलकर बृजनंदन पटेल अकाश दास विद्यार्थियों में योगेश, निर्मलकर, अर्चना केंवट, सुनीता साहू लता श्रीवास कविता पांडे प्रदीप केवट, अनिल, गोकुल, सोमनाथ, विकास, राजेश, संजय, प्रमिला ज्योति उपस्थित थे।

Chhattisgarh