रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 2 फरवरी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 49 नगरपालिकाओं के लिए चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। ये प्रभारी लोकल लेवल पर चुनावी गतिविधियों को संभालेंगे और पार्टी की रणनीति को ज़मीन पर उतारने में मदद करेंगे। लिस्ट में सीनियर नेताओं से लेकर एक्टिव कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, जिससे चुनावी कैंपेन को और मजबूत किया जा सके।
इससे पूर्व में कांग्रेस ने नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की थी। अब चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के साथ, पार्टी अपनी रणनीति को और आगे बढ़ाने में जुट गई है। नियुक्त किए गए प्रभारी अपने-अपने इलाके में कांग्रेस की पॉलिसी और वादों को जनता तक पहुंचाएंगे। वे लोकल मामलों को समझकर चुनावी प्लानिंग करेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।