नगपुरा दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) – श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में माघ सुदी षष्ठी सोमवार दि. 3 फरवरी 2025 को तीर्थ प्रतिष्ठा का 30 वीं वर्षगांठ- ध्वजारोहण उत्सव मनाया जावेगा। इस उत्सव में निश्रा प्रदान करने अध्यात्मयोगी उपाध्याय प्रवर प.पू.श्री महेन्द्रसागर जी म.सा., उपाध्यायप्रवर युवा मनीषी प.पू. श्री मनीष सागर जी म. सा. के शिष्यवृंद पू मुनि श्री मैत्रीवर्धनसागर जी म सा ,पू मुनि श्री पूर्णवर्धनसागरजी म सा ,पू मुनि श्री आत्मवर्धन सागरजी म सा का आज प्रातः तीर्थ पदार्पण हुआ,!! तीर्थ के वरिष्ठ ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, मूलचंद जैन एवं तीर्थ यात्रियों ने मुख्य प्रवेश द्वार पर गवली कर अगुवानी की।विहार सेवा ग्रुप दुर्ग के राजेश कोचर, श्रेयांस बुरड़ , राकेश गोलछा , कांतिलाल चोपड़ा एवं पीयूष जैन ने विहार प्रबंध वेयावच्च का लाभ लिया ।
पूज्य गुरु भगवंतो की निश्रा में कल सोमवार को तीर्थ संकुल में प्रतिष्ठित मंदिरावली के उत्तुंग 57 शिखरों पर ध्वजारोहण किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि तीस वर्ष पूर्व दि. 5 फरवरी 1995 माघ शुक्ल षष्ठी तिथि को सुप्रसिद्ध जैनाचार्य – वर्तमान गच्छाधिपति श्री लब्धि- विक्रम गुरुकृपा प्राप्त अनेको प्राचीन तीर्थो के उद्धारक एवं मार्गदर्शक प.पू. आचार्यदेव श्रीमद् विजय राजयश सूरीश्वर जी म. सा. के वरदहस्ते सैकड़ो साधु साध्वीजी भगवंतो की पावन सान्निध्यता एवं देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की समृद्ध उपस्थिति में इस तीर्थ की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा महोत्सव दस दिवसीय आयोजना के साथ सम्पन्न हुई थी।
इस तीर्थ के तीर्थपति श्री उवसग्गहरं पार्श्व प्रभु के शिखर पर श्राविका उगमदेवी मांगीलालजी पगारिया श्रीमती दुर्गादेवी गजराज पगारिया परिवार रायपुर द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा, इसके साथ ही स्वरूपाबेन अमरचंदभाई मेहता नागपुर, हँसालक्ष्मी ललितकुमार मेहता कटक, मोहनलाल गुलाबचंद लूंकड चेन्नई, नीलाबेन कीर्तिकुमार वोरा घाटकोपर मुम्बई, फत्तेहचंद एम राणावत मुम्बई, नवीनभाई कांतिलाल डी शाह अंधेरी मुम्बई, हर्षदभाई कालिदास शाह कलकत्ता, घेवरचंद पोरवाल नेल्लूर, श्यामभाई नेणसी भाई वोरा माटुंगा मुम्बई परिवार मुख्य रूप से अन्य मंदिरों में ध्वजारोहण करेंगें। इस उत्सव में भाग लेने देशभर के अनेको स्थानों से तीर्थभक्तों का आगमन हो रहा है।
सोमवार 3 फरवरी को सुबह 6 बजे भक्तामर स्तोत्र वंदनावली, सुबह 6.15 बजे वासक्षेप पूजा, सुबह 8 बजे से तीर्थपति का पक्षाल पूजा तथा सुबह 9 बजे से श्री जिन कुशल बहू मंडल दुर्ग के नेतृत्व में श्री सत्तरभेदी महापूजन की रचना होगी,। संगीत संरचना राकेश दुगड़ दुर्ग द्वारा किया जावेगा, दुर्ग से आवागमन हेतु प्रातः 7 बजे दादा ट्रावेल्स दुर्ग श्री विनित लूनिया द्वारा निःशुल्क बस व्यवस्था किया गया है। महापूजन अंतराल में तीर्थ के मंदिरों में सुबह 10 बजे विधि विधान के साथ ध्वजारोहण का मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।