रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 05 फरवरी । छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर छुट्टियों की जानकारी दी है।

जारी आदेश के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त, महाष्टमी पर 30 सितंबर, दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगा।