भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, बोले- मेरे प्रचार से कांग्रेस की हालत होगी ख़राब

भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, बोले- मेरे प्रचार से कांग्रेस की हालत होगी ख़राब

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इस दौरान राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि, विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस बयान पर डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह प्रचार करने के लिए राजनांदगांव पहुंचे थे। इसके खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने डॉ. रमन सिंह पर संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत करने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष एक संवैधानिक पद है वह गली राजनीति से ऊपर उठ जाते हैं तो कम से कम अपने कार्यकाल तक तो इस बात का निर्वहन करना था।

एक आदर्श स्थिति जो रहती है चाहे विधानसभा अध्यक्ष हो या लोकसभा अध्यक्ष हो उसका निर्वहन करने की अपेक्षा उनसे है। रमन सिंह बहुत अनुभव हुई है तीन बार के मुख्यमंत्री हैं केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं तो उसका परिपालन होने करना चाहिए था। देखिए मधुसूदन निपटने वाला है तो वह मैदान में कूद गए और अपने साथ साथ विष्णु देव साय को भी ले आये हैं खुद शत्रुघ्न हैं और राम को भी ले आये हैं। लेकिन ये राजनांदगांव के लोग हैं नशा उतारना जानते हैं।

संविधान में विस अध्यक्ष के प्रचार न करने का जिक्र नहीं

भूपेश बघेल के इस बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि, शायद कांग्रेस के जानकारी में नहीं है ऐसा ही विषय नरेंद्र तोमर विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस ने उठाया था। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उसे समय आदेश जारी किया था कि विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर सकते हैं।

कॉन्स्टिट्यूशन में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार नहीं कर सकते हैं। अभी तो मैं सिर्फ राजनांदगांव में प्रचार कर रहा हूं छत्तीसगढ़ के अन्य जगह जाऊंगा तो उनकी हालत और खराब हो जाएगी। एक ही दिन में पसीना निकल रहा है।

Chhattisgarh