बीजापुर में नेशनल पार्क इलाके में बड़ी मुठभेड़, जवानों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान शहीद

बीजापुर में नेशनल पार्क इलाके में बड़ी मुठभेड़, जवानों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान शहीद

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ) 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं। घटनास्थल से घायलों को निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलिकॉप्टर रवाना हो चुका है। बता दें कि, रविवार सुबह से ही बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को घेरा है।

इस पूरे मामले को लेकर बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेरा।

वहीं DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि, अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सलियों की मौत की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Chhattisgarh