राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा।
मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लाईन लग गई थी। सभी मतदाताओं ने कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। महिलाओं ने मतदान के लिए विशेष रूझान दिखाया। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन सभी ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। सेल्फी जोन में फोटो खिंचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की।
मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था पर्याप्त रही। नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रही।
जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से शाम 5 बजे तक प्राप्त अनन्तिम आकड़ों के अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75.82 रहा। जिसमें 76.77 प्रतिशत पुरूष, 74.93 प्रतिशत महिला एवं 60 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।
मतगणना शनिवार 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी। मतगणना शनिवार 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी।