राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 13 फरवरी 2025। कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता राजनांदगांव द्वारा जिले के छुरिया विकासखंड के 20 खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समितियों को परिसमापन में लाया गया और परिसमापक नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की सूचना संबंधित सहकारी समितियों को डॉक के माध्यम से प्रेषित की गई है तथा राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर भी अपलोड किया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में कोई भी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ।
समितियों को परिसमापन में लाये जाने की प्रक्रिया के लिए विशेष आमसभा का आयोजन 18 फरवरी, 19 फरवरी, 20 फरवरी एवं 25 फरवरी 2025 को निर्धारित समयावधि में कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 101 में रखा गया है।
आमसभा में संस्था के लेनदारी व देनदारी का निपटारा, शासकीय लेनदारी व देनदारी का निपटारा, संस्था का पंजीयन निरस्त करना एवं अन्य विषय परिमापक की सहमति से किया जाएगा।
Related Post