रिश्वतखोर रेंजर गिरफ्तार, पीएम आवास के नाम पर मांगी थी घूंस, रेंज हाथ पकड़ाया

रिश्वतखोर रेंजर गिरफ्तार, पीएम आवास के नाम पर मांगी थी घूंस, रेंज हाथ पकड़ाया

रायगढ़(अमर छत्तीसगढ) 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया के रेंजर टीपी वस्त्रकार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने के बदले रेंजर ने रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में खड़गांव सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। रेंजर ने 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया।

रिश्वतखोर निकले जीएसटी के अधिकारी

वहीं पिछल कुछ दिनों में राजधानी रायपुर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सेंट्रल जीएसटी को दो अधिकारियों भरत सिंह और विनय राय को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दो अधिकारियों को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि,आरोपियों ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपयों की मांग की थी।

इसकी सूचना पर (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कारोबारी को 5 लाख रुपये केमिकल लगाकर दिया। इसके बाद अधिकारियों को देने के लिए कहा। इस तरह सीबीआई ने आरोपियों को रंगे हा

Chhattisgarh