श्री शीतलराज जी सुख साता पूर्वक बैतूल में विराजमान

श्री शीतलराज जी सुख साता पूर्वक बैतूल में विराजमान

बैतूल(अमर छत्तीसगढ) 14 फरवरी। नगर के सौभाग्य से इतिहास मार्तण्ड, आचार्य श्री हस्तिमलजी म. सा. के सुशिष्य कठोर साधक, ज्ञानी, ध्यानी, मौनी, महात्मा, परम योगी, श्री शीतलराज जी म. सा. सुख साता पूर्वक बैतूल में विराज रहे है। छै जीवों के प्रतिपालक पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से शुक्रवार 14/03/2025 होली चातुर्मास (धुलेंडी) को दया दिवस के रूप में मनाने का निर्णय श्री संघ ने लिया है।

अधिक से अधिक सामायिक आराधना, स्वाध्याय कर दया दिवस, में सम्मिलित होकर धर्म प्रभावना करें।
दया दिवस पर भाग लेने वालों को संघ द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
बाहर से पधारने वाले अपने आगमन की सूचना श्री योगेश गोठी बैतूल को अवश्य करें , ताकि अनुकुल व्यवस्था कर सके।

Chhattisgarh