निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार, जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने दिया इस्तीफा, नवाज खान पर षडयंत्र कर हराने का लगाया आरोप

निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार, जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने दिया इस्तीफा, नवाज खान पर षडयंत्र कर हराने का लगाया आरोप

राजनांदगाव(अमर छत्तीसगढ) 18 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद एक बार फिर पार्टी के नेताओं के बाहर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजनांदगाव जिले के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने जिला पंचायत चुनाव के दौरान अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस मुक्त साहू समाज की घोषणा की है। भागवत साहू, साहू समाज के भी जिलाध्यक्ष हैं।

दरसअल, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष और जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू को जिला पंचायत क्षेत्र कमांक 03 टेड़ेसरा से जिला पंचायत सदस्य के लिये कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी उतारा गया था। लेकिन कांग्रेस के द्वारा इन्हे किसी भी तरह का सहयोग नही किया गया। यहां तक कि, शहर सहित ग्रामीण नेता के द्वारा श्री साहू को चुनाव में जीत न हो सके उसके लिये षडयंत्र पूर्वक काम किया गया। जिसके वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नवाज खान पर बागी प्रत्याशी को समर्थन देने का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया है कि, पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान के द्वारा सामूहिक नेतृत्व में षडयंत्र पूर्वक साहू समाज के प्रत्याशी को हराने के लिये धन बल, बाहूबल का भरपूर प्रयोग करते हुए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी भागवत साहू जो वर्तमान में जिला कागेस ग्रामीण के अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष को बदले के भावना को ध्यान में रखकर बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देखमूख को विजयी बनाने में सफल हुए।

इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखकर छत्तीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र एवं मिलकर उचित निर्णय लेने का निवेदन पत्र के माध्यम से 03 फरवरी को अवगत कराया गया था। बावजूद इसके बैठको के माध्यम से मुझको भ्रमित करते रहे और बागी प्रत्याशी को मदद करते रहे।

चुनाव में षडयंत्र कर हराने का लगाया आरोप

श्री साहू ने आगे कहा कि, इन सब घटनाओं से यह बात तो स्पष्ट हो जाता है कि, नवाज खान के द्वारा यहां बहुसंख्यक साहू समाज के व्यक्ति को एवं कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आपस में लडाकर कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। जिले में कांग्रसी नेताओं को सत्ता व संगठन से वंचित करने का षडयंत्र कर रहे है, एवं जिले में समांतर संगठन चलाकर पार्टी को क्षति पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

उक्त पस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष को न्याय न मिलने की परिस्थिति में जिले के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने में मैं अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा हूं।

कांग्रेस पार्टी को छति पहुंचाने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि, इस घटनाक्रम से मैं पूरी तरह आहत हूं। जब कांग्रेस पार्टी के बडे जिम्मेदार लोग ही पार्टी को क्षति पहुचाने में लगे हैं। ऐसी परिस्थितियों में मै वर्तमान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष के पद से मुक्त होना ही उचित समझता हूं एवं अध्यक्ष पद से स्तीफा देता हूं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी का काम करता रहूंगा।

Chhattisgarh