श्री शीतलराज जी मसा का 55 वें दीक्षा दिवस

श्री शीतलराज जी मसा का 55 वें दीक्षा दिवस

बैतूल (अमर छत्तीसगढ) 18 फरवरी। आचार्य श्री हस्तीमल जी म. सा.के प्रिय शिष्य गुरुदेव श्री शीतलराज जी म.सा. के 55 वें दीक्षा दिवस पर शुभकामना एवं शत शत वंदना
श्री शीतलराज जी म.सा. का जन्म जोधपुर, जोधाणा में मोहनलान सिंघवी के पुत्र रूप में 19 जनवरी 1948 को हुआ था । बचपन से आप धार्मिक संस्कारों से ओत-प्रोत थे ।

कठोर साधक, सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक महा तपस्वी श्री हस्तीमलजी जी म.सा. के संपर्क में आने से आपको वैराग्य प्राप्त हुआ,
19 फरवरी 1970 के शुभ दिन आपने अपनी गृहनगरी जोधपुर में ही आचार्य श्री हस्तीमलजी महाराज से दीक्षा मंत्र स्वीकार किया । आचार्य श्री हस्तिमलजी म. सा.आदि ठाणा के सानिध्य में संयम सफर प्रारम्भ किया ।
आपका स्वभाव सरल एवं विनम्र है । आप सदैव नया ज्ञान सीखने को लालायित रहते है । आपका जीवन अनुशासनमय है । आपका स्वाध्याय कराने तरीका गजब का है ।


जिनशासन देव से आपके दीर्घ – मंगलमय संयम जीवन की प्रार्थना करते हुये यही भावना भाते हैं कि आप सदैव स्वस्थ रहे और अपने निर्मल चारित्र जीवन से जिन शासन की प्रभावना करते रहें – गुरु हस्ती का नाम रोशन करते रहें ।

जानकारी- प्रमोद छत्तीसा बोहरा परिवार रायपुर

Chhattisgarh