मोहला(अमर छत्तीसगढ) 24 फरवरी। चुनावी सरगर्मी शांत होने के दूसरे दिन मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर मुख्यालय में सुबह की पहली किरण के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दल बल के साथ दस्तक दिया है। जानकारी के मुताबिक मानपुर में दो तथा औधी थाना क्षेत्र के चार जगहो पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अफसर केंद्रीय रिज़र्व फोर्स, जिला पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में ताबड़तोड़ कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। nia के दस्त के बाद जिले में सुबह से खलबली मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए आईटीबीपी जिला पुलिस बल के सुरक्षा घेरे के साथ मानपुर स्थित दो जगहों पर छापा मार कार्रवाई प्रारंभ होने की खबर सामने आई है। मानपुर नगर मे दो जगह तथा औधी थाना क्षेत्र के चार जगहो पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूरे ताकत के साथ दस्तक दिया है।
मामले में एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेता बिरझू ताराम की हत्या औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में नक्सलों के द्वारा की गई थी। जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। इसी जांच को लेकर एन आईए की टीम जिले में दस्तक दिये हुए है और गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जा रही है।
हत्याकांड मे शामिल लोगों की गिरफ्तारियां तय
सरखेडा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की नक्सलियों से टारगेट किलिंग कराने वाले लोगों की एक लम्बे समयांतराल अब गिरफ्तारी तय की जाने की खबर है ।जिसके लिए सुबह की पहली किरण के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी मानपुर तथा औंधी पहुचकर 6 जगहों पर ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के संकेत मिले है।
हिरासत मे लिए गए हैं शासकीय कर्मचारी
गुप्त सूचना के अनुसार नक्सलियों को लंबे समय से साथ देने वाले तथा भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड में शामिल जिन लोगों की गिरफ्तारी सुबह से एनआईए कि टीम कर रही है उन लोगों में शासकीय कर्मचारी, जेल में बंद नक्सली समर्पित नेता सुरजू टेकाम के बेहद करीबी शामिल है।