सूरजपुर(अमर छत्तीसगढ) 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में सुमित साहू के विजय जुलूस में जमकर मारपीट हुई। जुलूस के दौरान प्रत्याशी सुमित साहू के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी सुनील साहू और उनकी 18 साल की बेटी के साथ मारपीट की। सुनील साहू भी जनपद सदस्य प्रत्याशी थे।
मारपीट के बाद वे रामानुजनगर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने सुमित साहू, सागर साहू, बृजभूषण साहू, निर्मला साहू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।