भूपेश बघेल के बयान पर सीएम साय का पलटवार, बोले-कांग्रेस की चुनावों में हुई दुर्गति, बोलने के अलावा कुछ बचा नहीं

भूपेश बघेल के बयान पर सीएम साय का पलटवार, बोले-कांग्रेस की चुनावों में हुई दुर्गति, बोलने के अलावा कुछ बचा नहीं

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ की विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, राज्यपाल ने अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। उनके इस बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस को चारों चुनाव में पूरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा है।

विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसी दुर्गति हुई है कि किसी-किसी जिला पंचायत में प्रत्याशी भी खड़ा नहीं कर पाए हैं। इनके पास बोलने के लिए कुछ रह नहीं गया है।

राज्यपाल अभिभाषण पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण पर कहा कि, राज्यपाल ने भी अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। पिछली सरकार के कामों को कॉपी पेस्ट कर पढ़ दिया गया है। प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

Chhattisgarh