राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 28 फरवरी।
’’ऑपरेशन अमानत’’ के तहत एक यात्री के छुटे एप्पल कंपनी के लैपटॉप (120000 रूपये )और महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएम आदि और पिठ्ठू बैग को सुपुर्द करने के संबंध में। ’संक्षिप्त विवरण- दिनांक-27.02.2025 को समय 10.45 बजे मडल सुरक्षा नियत्रंण कक्ष नागपुर से रेल मदद क्र- 202522703407 के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि गाडी सख्या- 12771 सिकन्दराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में एक यात्री का कोच न-S/4 के सिट- 40 में 01 छोटा पिठ्ठु बैग निले रंग का जिसमे 01 एप्पल कंपनी का लैपटाप और कुछ डाक्युमेट व 01 बडा पिठ्ठु बैग काले रंग का जिसमें पहनने के कपडें व दैनिक उपयोग के सामान थें जो छुट गया हैं ।
सुचना प्राप्ती पर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीपचंद आर्य के मार्गदर्शन में निरीक्षक तरूणा साहू पोस्ट प्रभारी राजनंदगांव के नेतृत्व में कार्यरत अधिकारी के. प्रसाद व प्र आ. आर. रैकवार के द्वारा गाडी के आगमन समय- 11.30 बजे पर बताये अनुसार कोच न-S/4 के सिट- 40 में जाकर अटैण्ड किया गया जहॉ दोनो बैग मिला जिसे शिकायतकर्ता से मोबाईल के माध्यम से वेरीफाई किया गया व आस-पास के यात्री को उक्त सामान के संबंध में पुछने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक लडका बैठा था जो गोदियां स्टेशन से दिखाई नही दे रहा हैं ।
पश्चात उक्त बैग रेसुब पोस्ट राजनादगांव लाकर शिकायतकर्ता यात्री को बैग के संबंध में जानकारी देकर रेसुब पोस्ट राजनादगांव आकर अपना सामान ले जाने को कहा गया।
पश्चात समय- 12.30 बजे एक व्यक्ति आया व अपना नाम- निहाल ए. पिता- अब्बुबक ए. उर्म- 24 वर्ष निवासी- नैचुर सिटी बिलासपुर, थाना-सकरी जिला- बिलासपुर छग. व बताया कि वह गाडी स.-12771 से सिकन्दराबाद से रायपुर तक पीएनआर न -4835226942 के तहत कोच न-S/4 के सिट- 40 में यात्रा कर रहा था, यात्रा कै दौरान गोदिया स्टेशन आने पर नाश्ता के लिये गाडी से उतर गया था व गाडी छुट गई थी जिसमें मेरा सामान भी छुट गया ,बाद मेरे द्वारा रेल मदद किया था ।
कुछ समय पश्चात मुझे रेसुब पोस्ट राजनादगांव से कॉल आया व उनके द्वारा बताया गया कि आपका सामान सुरक्षित उतार लिया गया हैं, आ कर अपना सामान ले जाये । पश्चात शिकायतकर्ता यात्री से बैग में रखे सामान के बारे में पुछने पर बताया कि उक्त बैग में 01 एप्पल कम्पनी का लैपटाप, किमत- 120,000 (एक लाख बिस हजार रू) वॉलेट में ड्राईविग लाइसेसं, आई कार्ड, कालेज आई कार्ड, 02 कोडका -02 फेटरल बैक का एटीएम कार्ड ।
व दुसरे बैग मे पहनने के कपडें व दैनिक उपयोग के कपडें आदि है। पश्चात आधार कार्ड से वेरीफाई करने प्श्चात सही पाकर समय 13.00 बजे निहाल ए. को उपस्थित गवाहों के समक्ष सही सलामत 02 पिठठु बैग को सुपुर्द किया गया। उक्त व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप को सही सलामत पाकर रे.सु.ब. राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया ।