रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 5 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक ली। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप बैठक में मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि, पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। पीएम मोदी मंगलवार की शाम राजभवन में रात्रि विश्राम किया और आज सुबह तक़रीबन साढ़े आठ बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम एमपी के जबलपुर के लिए रवाना हो गए।