डोगरगढ बेलगांव (अमर छत्तीसगढ़) । जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायतो में आज उप सरपंच का निर्वाचन निविरोध तो कहीं टास्क जीतकर तो कहीं चुनाव लड़कर पहुंचे ।किसी समय कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाले ग्राम पंचायत बेलगांव में पंच सरपंच उप सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भाजपा के पक्षमे दिख रहा है ।
पूर्व सरपंच भाजपा नेता छबील साहू प्रकाश अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जीतकर लाने में सफल हुए सरपंच कौशल चंद्रवंशी के बाद आज उप सरपंच भी बेलगांव में योगेश साहू निर्विरोध जीतकर आए। ग्राम में खुशी का माहौल है।
20 वार्ड वाले बेलगांव पंचायत में पंच सरपंच उप सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित ही आए हैं जबकि चुनाव में भाजपा के पदाधिकारी का बड़ाखेमाजिला पंचायत सदस्य किरण को विजई बनाने खुलकर सामने आते नहीं दिखा लेकिन अंततः भाजपा समर्पित किरण साहू जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई ।

उपसरपंच चुनाव में आज प्रतिमा खरे पूर्व सरपंच गोविंद कंवर धर्मचंद वर्मा मुरली ग्राम नेतराम कंवर शत्रुघ्न बाग सवार संतोष गोस्वामी रघुनंदन सिद्धार्थ सहित सभी 20 निर्वाचित पंच वह ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
उपसरपंच चुनाव में समीप ग्राम पंचायत माडीतराई में फूलचंद साहू ग्राम पंचायत ठाकुर टोला में उप सरपंच चुनाव में टॉस जीतकर कविता वर्मा निर्वाचित हुई धुसेरा में रामानुज ठाकुर को कोलेनदरा में आश्रितग्रामडारा गांव निवासी भगवती वर्मा निर्वाचित हुई ।
ग्राम पंचायत कुसमी में प्रतिमा कोचेमुसरा कला में रामेश्वर निषाद चुनाव लड़कर जीते ग्राम पंचायत भानपुरीमें धर्म वर्मा निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत कातलवाही में बंसीलाल वर्मा निर्वाचित हुए। उपसरपंच निर्वाचन के मध्य आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत सत्कार का माहौल रहा । निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया ।