कोंटा में ED ने मारा छापा : तीन ब्लाकों में दो शिक्षको और DFO के घर पड़ी रेड

कोंटा में ED ने मारा छापा : तीन ब्लाकों में दो शिक्षको और DFO के घर पड़ी रेड

कोंटा(अमर छत्तीसगढ) 9 मार्च। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में स्थित कोंटा जिले में एक बार फिर ईडी ने दस्तक दी है। यहां की पुरानी बस्ती स्थित एक शिक्षक के घर ईडी की रेड मारी है। वहीं जिले के दो और स्थानों ईडी की काईवाई जारी है। सुकमा जिले के छिंदगढ़ और कोंटा में ईडी की टीम एक साथ पहुंची हुई है। जिन घरों में ईडी ने दस्तक दी है, वे दोनों शिक्षक बताएं जा रहे हैं।

कोंटा में EOW और ACB ने दस्तक दी है। पुरानी बस्ती स्थित एक शिक्षक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची है।वहीं सुकमा जिला के DFO निवास सहित छिंदगढ़ में पूर्व DMC के घर पर भी टीम ने छापेमारी की है। सुबह 7 बजे से एक साथ सुकमा जिला के तीन ब्लाॅक सुकमा, छिंदगढ़और कोंटा ब्लॉक मुख्यालय में छापामारी काईवाई जारी है।

तीन मकानों में EOW और ACB टीम छानबीन कर रही है। जिसमें तेंदूपत्ता बोनस वितरण में धांधली में सस्पेंड सुकमा DFO सहित शिक्षा विभाग में पूर्व DMC रहें शिक्षक, कोंटा ब्लॉक में शिक्षक सीएसी के घर शामिल हैं।

Chhattisgarh