राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 मार्च। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा आयोजित 30 वें चार दिवसीय श्री श्याम फागुन महोत्सव के तृतीय दिवस आज फागुन शुक्ल एकादशी ,10 मार्च सोमवार को रात्रि 7:00 बजे से उदयाचल प्रांगण में भव्य भजन संध्या आयोजित है । जिसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक मनीष भट्ट एवं मुंबई की ही श्याम दीवानी गिन्नी कौर द्वारा फागुन महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए फागुनी रंगों में रंगे भजनों की बौछार से भक्त एवं भगवान को स्नान कराते हुए अपनी ओजस्वी एवम मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति देंगे ।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , भावना घनश्याम अग्रवाल , विद्या गोपाल अग्रवाल , ज्योति सुशील अग्रवाल , सोनल अशोक अग्रवाल , प्रीति शंकर खंडेलवाल , मिथिलेश संतोष हुंका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खाटू वाले श्याम प्रभु के चार दिवसीय फागुनी महोत्सव को भव्यता प्रदान करने उदयाचल प्रांगण में श्याम प्रभु का भव्य अलौकिक दरबार सजाया गया है , अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई है , जिसमे उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तो ने आहुति प्रदान कर प्रभु के समक्ष अपनी मनोकामना रखी , छप्पन भोग एवं पान भोग लगाया गया । महोत्सव के द्वितीय दिवस फागुन शुक्ला दशमी 09 मार्च को कोलकाता की श्याम सेविका श्वेता कौशिक एवं लखनऊ की श्याम दीवानी गुड़िया विभा मिश्रा ने अपने सुमधुर भजनों की शानदार प्रस्तुति से भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं को नृत्य करने लालायित कर दिया । पूरे पंडाल में उपस्थित भक्त भजनों की धुन में थिरकने लगे , इस दौरान भक्तो के ऊपर इत्र , केशर , गुलाबजल एवम फूलो की बरसात होती रही ।
आयोजन समिति के राजेंद्र महोबिया ,संतोष महोबिया ,रमणीक अग्रवाल ने श्रद्धालु भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं से आग्रह �