भूपेश बघेल के घर ED की रेड : सीएम साय बोले- पांच सालों में हुए घोटालों की जांच कर रही एजेंसी, हमारा कोई रोल नहीं

भूपेश बघेल के घर ED की रेड : सीएम साय बोले- पांच सालों में हुए घोटालों की जांच कर रही एजेंसी, हमारा कोई रोल नहीं

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 10 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED ने छापा मारा है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है और कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी के इशारे पर हुई कार्रवाई बताते हुए सदन का बहिष्कार कर भिलाई रवाना हो गए हैं।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं। ED की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।

अनर्गल बयानबाजी न करें कांग्रेस – वित्तमंत्री

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस में पांच सालों तक माफिया राज चलाया। सदन में कांग्रेस के सभी विधायक सवाल उठाते हैं। सब पर तो कार्यवाही नहीं होती है, जो भ्रष्टाचार, घोटाला किया है ED उस पर कार्रवाई कर रही है। ED की कार्यवाही तथ्यों के साथ कोर्ट में पेश होती है। कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी न करें।

कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को भी बाधित किया

कांग्रेस विधायकों के सदन के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि, जनता के एक एक सवाल पूछने पर लाखों खर्च होते। कांग्रेस को इस तरह सदन का बहिष्कार नहीं करना चाहिए। कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को भी बाधित किया। अपनी बातों को सदन में रख सकते थे। हमने सभी को मनाने का प्रयास किया।। लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं माने।

Chhattisgarh