गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर : रायपुर से झारखंड ले जाते समय गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, आरोपी ढेर

गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर : रायपुर से झारखंड ले जाते समय गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, आरोपी ढेर

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 11 मार्च। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में दहशत फैलाकर वसूली करने की फिराक में राजधानी रायपुर में गोली चलवाने वाले गैंगस्टर अमन साव को झारखंड पुलिस ने सोमवार की देर रात मार गिराया।

सोमवार को कड़ी सुरक्षा में झारखंड एटीएस गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर से अपने साथ लेकर निकली थी। इसी बीच रस्ते में पलामू के पास पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस की बताई कहानी के मुताबिक, इसके बाद गैंगस्टर अमन पुलिस का हथियार छीनकर भाग रहा था। इसी बीच जवाबी फायरिंग पुलिस ने अमन साहू को ढेर कर दिया। महीनों से रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव पर जेल से गैंग ऑपरेट करने का आरोप था।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस गाड़ी से अमन साव को ले जाया जा रहा था वह रस्ते में हादसे का शिकार हो गई। इस बीच आरोपी अमन मौके का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया। गैंगस्टर अमन को 14 अक्टूबर को कारोबारी पर फायरिंग मामले में रायपुर लाया गया था। इसके बाद से वह महीनों से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद था।

झारखण्ड की राजधानी रांची के बरियातू थाना इलाके में 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। घटना में बिपिन के कार ड्राइवर को भी गोली लगी है। इस दौरान कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी जब जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग जेल में बंद अमन साव के निर्देश में की गई थी।

रांची केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर पहुंची थी। इस दौरान उसे जिस गाड़ी से ले जाया जा रहा था उस गाड़ी में कड़ी सुरक्षा की गई थी। हथियार से लैस पुलिस टीम के बीच अमन साव को बिठाया गया था ताकि गैंगस्टर किसी घटना को अंजाम न दे सके। वहीं इस दौरान झारखंड पुलिस की एक और टीम अमन साव के गाड़ी के सामने चल रही थी।

Chhattisgarh