रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 11 मार्च। छत्तीसगढ़ के DMF घोटाला मामले में तीन आरोपियों निलंबित IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को भेज दिया है। मामले में विशेष कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए 19 मार्च तक सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं डीएमएफ घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी सौम्या चौरसिया ने जमानत याचिका लगाई है। जिसके बाद विशेष कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
पिछले साल 11 दिसंबर को DMF घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित IAS अफसर रानू साहू, माया वरियर समेत अन्य आरोपियों के 23.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया था। इसमें 21.47 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति पाया गया था। यह संपत्ति DMF घोटाले से अर्जित की गई ब्लैक मनी से खरीदी गई थी।