आजाद चौक में मलमा देख कार्यवाही करने कहा

आजाद चौक में मलमा देख कार्यवाही करने कहा

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 17 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये निगम का अमला साफ सफाई में जोर देकर कार्य कर रहे है। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा स्वयं वार्डो में सफाई का हाल देख दिशा निर्देश दे रहे है। आज उन्होंने हाट बाजार व मटन मार्केट का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने अपशिष्ट खुला में नही रखने दुकानदारों को समझाईस दिये तथा चौक चौराहो व सडक पर मलमा रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने गौरव पथ का निरीक्षण कर डिवाईडर के किनारे साफ सफाई रखने, नाली नाला के किनारे कटिली झाडिया काटने के निर्देश दिये। मटन मार्केट पहुॅच उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपशिष्ट खुला मंे न रखे व नाली में न डाले, दुकान का अपशिष्ट कचरा डिब्बा मे अलग से ढककर रखे वरना कार्यवाही की जावेगी।

उन्हांेने हाट बाजार में साफ सफाई देख पसरा वालो से चर्चा किये और उन्हे साफ सफाई रखने, व्यवस्थित पसरा लगाने समझाईश दिये। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर  आवश्यक व्यवस्था करने कहा, शौचालय के बाजू की नाली साफ करने निर्देशित किये। चुकि बाजार क्षेत्र है जहॉ नागरिकों को आना जाना लगा रहता है, जिसे ध्यान में रखकर साफ सफाई विशेष रूप से कराने वार्ड प्रभारी केा निर्देशित किये।

उन्होंने कहा कि सफाई में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी। आजाद चौक में मलमा रखे देख संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये।
आयुक्त ने टाका घर का निरीक्षण कर पानी टैंकरो की प्रभारी से जानकारी ली और हाजरी रजिस्टर की जॉच कर समय मे गाडी निकालने वाहन चालको को निर्देशित किये। उन्होंने प्रभारी से कहा कि जल समस्या वाले क्षेत्रो में प्राथमिकता से टैंकर भेजना सुनिश्चित करे ।

Chhattisgarh