रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 18 मार्च। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, 194 में सिर्फ 5 महतारी सदन कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में बनाए गए हैं। मेरे क्षेत्र सक्ती में एक भी महतारी सदन नहीं दिया गया है। सभी योजनाओं में कांग्रेस विधायकों से सरकार भेदभाव कर रही है।
PWD बिलासपुर में AC रिपेयरिंग में खर्च को लेकर सदन में सवाल पर उन्होंने कहा कि, एयरकंडीशनर के मेंटेनेंस में 2.66 लाख खर्च कर दिया गया। 40-50 हजार रुपए में नया एयरकंडीशनर आ जाता है। इस सवाल को नहीं उठाने हम लोगों पर बहुत दबाव था। इसमें 105 करोड़ के लेनदेन का काम किया गया है। लोग हमारे पास प्रार्थना करने आते थे।
CBI करे भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच
सप्ताहभर में दो बार कांग्रेस CBI जांच की मांग पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, CBI को BJP वाले लेकर आए हैं तो पूजा आरती करने तो नहीं लाए हैं। CBI को छत्तीसगढ़ में कुछ काम दो, भारतमाला का मामला बड़ा है. 350 का करोड़ घपला है, CBI से दारू बेचने की जांच तो करा नहीं सकते।