रायपुर(अमरछत्तीसगढ) 26 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के घोटालों की जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं। सीबीआई ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। भूपेश बघेल सरकार में पावरफुल रहे प्रशासनिक अधिकारियों, आईपीएस और पूर्व सीएम के घर तक टीम पहुंची हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश सरकार के दौरान हुए घोटालों की पड़ताल हो रही है। जांच एजेंसी मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। डिप्टी सीएम श्री साव ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या कांग्रेस घोटालों का सच स्वीकार करती है? भूपेश बघेल इनकार कर सकते हैं। लेकिन जांच एजेंसी लंबे समय से तथ्यों के आधार पर पड़ताल में जुटी हैं।