प्राकृतिक आपदा योजना से पीड़ित परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं ……. सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में की गई शिकायत

प्राकृतिक आपदा योजना से पीड़ित परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं ……. सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में की गई शिकायत

दल्ली राजहरा/डौंडी (अमर छत्तीसगढ़)

अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में आज दल्लीराजहरा में महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्र के विधायिका को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि आपके विधानसभा क्षेत्र के 7 पीड़ित परिवार व बालोद जिला के 13 पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपए मुआवजा प्राकृतिक आपदा योजना से पीड़ित परिवारों को दिया जाना था लेकिन आज मृत होने उपरांत 3 साल बाद भी मृत परिवार वालों को प्राकृतिक दुर्घटना से मृत्यु हुए परिवारों को सहायता अनुदान राशि प्रदान नहीं किया गया है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के शिकायत में बताया गया कि बालोद जिले के आदेश क्रमांक 3314/रा.ले/न.क्र.29/2021 बालोद दिनांक 04.06.2021 के तहत प्राकृतिक आपदा नैसर्गिक विपत्तियों के कारण मृत्य व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता अनुदान हेतु जिले अंतर्गत कुल 13 प्राकृतिक दुर्घटना से मृत्यु हुए परिवारों को सहायता अनुदान राशि प्रदान किए जाने हेतु आदेश सूची जारी हुआ था जिसमें 2018 से 2020 के मध्य व्यक्तियों के प्राकृतिक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी जो निम्नानुसार है माखन यादव चिखलाकसा डौंडी, रूद्र कुमार साकरि गुंडरदेही, दानेश्वर साहू सूर्या गुरुर, सुखनंदन सूर्या गुरुर, रेयांश साहू मिर्रीटोला गुरुर, लोकेश्वर कोचेरा गुरुर, श्रीमती संगीता बाई गुदूम डौंडी, श्रीमती कविता गौर चिखली डौंडी, मूलचंद गहिरा डौंडीलोहारा, श्रीमती खीतेश्वरी सिन्हा मुजगहन डौंडीलोहारा, श्रीमती टिकेश्वरी भंडेरा डौंडीलोहारा, श्रीमती अंजू मसिया भीमा टोला डौंडीलोहारा,‌ श्रीमती परमिला साहू मथेना डौंडी उपरोक्त अनुसार मृतकों में परिवार के मुखिया भी शामिल हैं किंतु दुर्घटना से आज दिनांक 11/02/2022 तक मृतकों के परिवारों को सहायता राशि की सूची जारी होने के लगभग 3 वर्षों के पश्चात भी किसी प्रकार की सहायता अनुदान राशि प्रदान नहीं हुई जबकि हमारे मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में 50-50 लाख की राशि की घोषणा कर छत्तीसगढ़ से बाहरी राज्यों में घोषणा अनुसार राशि बांट रहे हैं ।

मृतकों के परिवार वालों को 15 दिवस के भीतर सहायता राशि प्रदान नहीं किए जाने पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिले में कांग्रेस के मंत्री व जिला कलेक्टर के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, पार्षदगण विमला जैन, तिहारु राम, आर्य कुंती देवांगन, संगीता साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विजय डड़सेना लीला पाथोड़े, भाजयुमो डौंडी मंडल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता व आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Chhattisgarh