सनातन धर्म महासभा द्वारा धूम-धाम से हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को धूम-धाम से निकलेगी हिन्दू सनातन एकता यात्रा  

सनातन धर्म महासभा द्वारा धूम-धाम से हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को धूम-धाम से निकलेगी हिन्दू सनातन एकता यात्रा  

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 28 मार्च ।   सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार द्वारा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर हम सबके नए वर्ष चैत्र नवरात्र विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर 29 मार्च दिन शनिवार को  दोपहर 3 बजे बालाजी मंदिर गंज लाईन से भव्य हिन्दू सनातन एकता यात्रा निकाली जायेगी।

छ०ग० सनातन धर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि इस सनातन एकता यात्रा में मुख्य रूप से भगवान राम जी, हनुमान जी की भव्य झाँकी के साथ बालवीर हनुमान, नवदेवी दुर्गा, रामधुनी व मधुर भजन मंडली, डीजे व बैंड पार्टी के साथ यह यात्रा बालाजी मंदिर गंज लाईन से प्रांरभ होकर तिरंगा चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बाल गोंविद चौक, बसंतपुर थाना, सदर बाजार होते हुए बालाजी मंदिर में समाप्त होगी। तत्पश्चात भगवान को भोग लगाकर प्रसादी की जायेगी।

छ०ग० प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने हिन्दू सनातन एकता का मुख्य उद्देश्य सभी सनातनी हिन्दू भाईयों को  एक जूट करना है। एकजूट करते हुए कहा कि, कंधो से ऊँची कोई जाति नहीं होती और सनातन धर्म से बड़ी कोई  जाति नहीं होती व जात पात की करों बिदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई का संज्ञान देते हुए शहर के सभी धार्मिक व सामाजिक सभी हिन्दू संगठन सर्व हिन्दू समाज गणेश उत्सव समिति, सभी दुर्गा उत्सव समिति व सभी धार्मिक मंदिरों व सभी सनातन पे्रमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर हम सबके सनातन धर्म को मजबूत व आगे बढ़ाने व सनातन एकता की परिचय देते हुए सनातन एकता यात्रा की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Chhattisgarh