बैंक अध्यक्ष नवाज ने ली वार्षिक बैठक

बैंक अध्यक्ष नवाज ने ली वार्षिक बैठक


राजनांदगाव.(अमर छत्तीसगढ़) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सभागार में  जिला स्तरीय तकनीकी समूह की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक  के प्रशासक नवाज  खान के द्वारा की गई।
बैठक में जिले में सिंचित, असिंचित धान, गेंहू, मक्का एवं अन्य फसलों के स्वीकृत ऋणमान एवं खरीफ वर्ष 2022.23 के लिए प्रस्तावित ऋणमानों का निर्धारण संशोधन एवं कृषि विभाग , उद्यानिकी, पशुपालन विभाग, एवं अपेक्स बैंक मुख्यालय से प्राप्त मॉडल अन्य फसलों के ऋणमानों पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त बैठक मे उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक  त्रिपाठी जी नपे बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तकनीकी समूह द्वारा स्वीकृत ऋणमानों के आधार पर ही अन्य बैंकों के द्वारा भी कृषि ऋण वितरित किया जाता है। तकनीकी समूह की बैठक मे मतस्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मछलीपालन हेतु दिये जा रहे के.सी.सी. ऋणों मे तेजी लाने हेतु आवश्यक संशोधन  करने हेतु प्रस्ताव रखा। जिसे बैंठक मे उपस्थित किसान प्रतिनिधियों, सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों, बैंक प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा कर कुछ संशोधनों पर स्वीकृति दी।
उक्त बैठक में उप संचालक पशुधन डॉ. देवरस, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए एन.एल.टण्डन, छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष मती राजकुमारी सिन्हा, राजगामी संपदा के सदस्य  रमेश खण्डेलवाल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री  चुम्मन साहू, ढाबा समिति के अध्यक्ष  मदन साहू, बादराटोला समिति के अध्यक्ष  साहू जी, भानपुरी समिति के बैंक प्रतिनिधि  चन्द्रिकाप्रसाद देशमुख, प्रगतिशील कृषक  महेश साहू, बादराटोला के सरपंच, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मती चित्रलेखा वर्मा, एवं कृषक संगठनों के कृषक सदस्य उपस्थित थे। उक्त तकनीकी समूह की बैठक का संचालन बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील वर्मा द्वारा की गई। 

Chhattisgarh