अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर पर थाना बागनदी पुलिस की बडी कार्यवाही

अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर पर थाना बागनदी पुलिस की बडी कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 14 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, जिसमें में से 07 पेटी रायल स्टेज, 04 पेटी मैकडावल नं0-01, 03 पेटी रायल चैलेंज (आरसी) जप्त*

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन के विरूद्व चलाये जा रहे मुहिम के तहत थाना बागनदी प्रभारी केशरी चंद साहू के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 13/02/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि देवरी (महा.) से राजनांदगांव की ओर अवैध शराब तस्करों द्वारा शराब परिवहन कर रहें है।

सूचना पर तत्काल टीम बनाकर नेशनल हाईवे बागनदी बस स्टाप के पास नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी तभी मौके पर संदिग्ध वाहन ईनोवा क्रमांक सीजी/12/डी/1220 आयी जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर घेराबंदी कर रोका गया तो वाहन चालक हीरा रायकिसानी पिता मोतीलाल रायकिसानी उम्र 35 साल साकिन पंजाबी मोहल्ला वार्ड नं0-02 पंजाबी धर्मशाला के पीछे थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छग) के कब्जे से ईनोवा वाहन के अंदर कुल 14 पेटी अंग्रेजी शराब (मध्यप्रदेश निर्मित) जिसमें में 07 पेटी रायल स्टेज, जिसके प्रत्येक पेटी से 12 बाटल कुल 84 बाटल प्रत्येक बाटल की कीमत 1070/-रू कुल कीमती 89,880/- रू, एवं 04 पेटी मैकडावल नं-01, प्रत्येक पेटी से 12 बाटल कुल 48 बाटल प्रत्येक बाटल की कीमत 960/-रू कुल कीमती 46,080/- रू, 03 पेटी रायल चैलेंज (आर.सी.) प्रत्येक पेटी से 12 बाटल कुल 36 बाटल प्रत्येक बाटल की कीमत 1070/-रू कुल कीमती 38,520/- रू सभी जुमला शराब 126,000 एमएल कुल जुमला कीमत 1,74,480/- रू तथा परिवहन में प्रयुक्त इनोवा क्रमांक सी0जी0/12/डी0/1220 कीमती 1,50,000/- हजार रूपये कुल जुमला रकम 3,24,480/- रूपये जब्त करने में सफलता मिली जिसपर आरोपीयों के विरूध्द थाना बागनदी में अपक्र 15/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक केशरीचंद साहू, सउनि अनिल झा, प्रआर 750 प्रदीप लकड़ा, आर 164, 1547, 91, 167 का सराहनीय योगदान रहा।

Chhattisgarh