सुहेला में किसान से मारपीट के बाद एक्शन में प्रशासन : 2 पुलिस आरक्षक निलंबित, एक गिरफ्तार, 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी

सुहेला में किसान से मारपीट के बाद एक्शन में प्रशासन : 2 पुलिस आरक्षक निलंबित, एक गिरफ्तार, 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी

सुहेला(अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल l बलौदाबाजार जिले के सुहेला में किसान से मारपीट मामले में 2 पुलिस आरक्षक निलंबित किए गए। इसके अलावा एक और आरोपी विजय साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुख्य आरोपियों को भगाने और संरक्षण देने का आरोप है। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसका बड़ा असर हुआ है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान से मारपीट की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि, मारपीट में 2 पुलिस आरक्षक भी शामिल थे। अब दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों को भगाने, संरक्षण देने वाले युवक विजय साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभी भी 4 मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस तीन अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Chhattisgarh