दंतेवाड़ा(अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में फोर्स और सरकार के सख्त रूख का असर साफ देखने को मिल रहा है। कई इनामी नक्सली अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में 4.5 लाख के तीन इनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में 4.5 लाख के तीन ईनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए। ये नक्सली सड़क खोदने, बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत इन्होंने आत्मसमर्पण किया है। इस अभियान के तहत अब तक 224 इनामी सहित 953 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।