भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति -नरेन्द्र कोटड़िया ……….युगान्तर में मातृ-पितृ पूजन का बहुआयामी आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति -नरेन्द्र कोटड़िया ……….युगान्तर में मातृ-पितृ पूजन का बहुआयामी आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 14 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में आज 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे मातृ पितृ पूजन का बहुआयामी आयोजन विद्यालय के प्राचार्य पी गंगाधरन, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सेक्रेटरी अखराज कोटड़िया, एकेडमिक निदेशक नरेंद्र कोटड़िया, पी वी राव, निदेशक राजकुमार अग्रवाल ,शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों की उपस्थिति सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। विद्यालय के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने अपने स्वागत-भाषण में कहा कि परिवर्तन के इस युग में विद्यार्थियों को हमारी संस्कृति से परिचित होना अति आवश्यक हो गया है। माता-पिता के पूजन से चारों ओर सद्भाव फैलता है। इन्हीं अच्छे विचारों को आधार बनाकर यह आयोजन रखा गया है।विद्यार्थियों को सुसंस्कृत करने की दिशा में युगांतर की यह सुन्दर पहल है। विद्यालय के प्राचार्य पी गंगाधरन ने माता-पिता का महत्त्व बताने वाले संस्कृत में श्लोकों का गायन किया। विद्यार्थियों द्वारा की गई शन्ख ध्वनि से चारों ओर का वातावरण पवित्रमय हो गया। एकेडमिक निदेशक नरेंद्र कोटड़िया ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति है, जिसमें माता-पिता के पूजन को विशेष महत्त्व दिया गया है। उन्होंने आगे विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि शासन द्वारा अटल टिकरिन्ग लैब की सुविधा विद्यालय को मिली है। यह विद्यालय और इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने विद्यालय में इंग्लिश लैब निर्मित करने की जानकारी दी। सेक्रेटरी अखराज कोटड़िया ने कहा कि माता-पिता समान संसार में कोई नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना काल में विद्यालय के बन्द होने के कारण सारी व्यवस्था बिगड़ गई थी, जिसे शिक्षक और कर्मचरियों के सहयोग से पुन: व्यवस्थित किया गया। बसन्त पंचमी में माता सरस्वती और गणेश जी नूतन मूर्ति की स्थापना भी गई, जिससे विद्यालय का वातावरण पवित्रमय हो गया है।
इसी कड़ी में विद्यालय के डायरेक्टर एकेडमिक पी वी राव ने कहा कि हम विद्यालय को निरन्तर आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे। हमें यह पूरा विश्वास है कि कोरोना के कारण बच्चों के अध्ययन काफी बाधाएँ आई हैं, इसे भी आप सभी के प्रयास से दूर करेंगे।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जब अपने-अपने माता-पिता का पूजन किया, तब सारा वातावरण भावनात्मक हो गया था। विद्यार्थियों ने स्केटिंग चलाने की कला का भी प्रदर्शन किया, जिसे खूब वाहवाही मिली। पालकों ने इस आयोजन की विद्यालय के डायरेक्टर्स तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के समक्ष भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का संचालन हिन्दी के विभागाध्यक्ष वी एन राय ने किया।

Chhattisgarh