मंत्री केदार कश्यप के तंज पर दीपक बैज का जवाब : बोले- हमारे अधिवेशन से उन्हें हो रही तकलीफ, बीजेपी ढो रही दो लोगों का बोझ

मंत्री केदार कश्यप के तंज पर दीपक बैज का जवाब : बोले- हमारे अधिवेशन से उन्हें हो रही तकलीफ, बीजेपी ढो रही दो लोगों का बोझ

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 9 अप्रैल। कांग्रेस के अधिवेशन पर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा था। उनके तंज पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है। हम उन गधों की तरह नहीं हैं, जो दो लोगों का बोझ ढो रहे हैं। कांग्रेस अधिवेशन से केदार कश्यप को तकलीफ हो रही है। सरकार संभल नहीं रही है। इसलिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे।

कांग्रेस के अधिवेशन पर वन मंत्री ने कसा तंज

उल्लेखनीय है कि, गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मंत्री केदार कश्यप का बड़ा तंज कसते हुए कहा था कि, कांग्रेस की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। सदन के माध्यम से कांग्रेस का वास्तविक चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। शेर की खाल में छुपकर भेड़िया जैसा काम कांग्रेस करती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने तो कांग्रेस को सबक सिखाया है। अब देशभर की जनता सबक सिखाएगी।

Chhattisgarh