बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 9 अप्रैल l शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2624वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव” 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को है। इस शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बिलासपुर जैन समाज द्वारा “शोभा यात्रा” निकाली जाएगी ।भगवान महावीर स्वामी “जन्म कल्याणक” के दिन (10अप्रैल 2025, गुरुवार) को तीनों मंदिर जी में प्रात: 6:00बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक एवं शांति धारा एवं पूजन की जाएगी तत्पश्चाप प्रातः 7:00बजे सरकंडा मंदिर से झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस बार शोभा यात्रा के साथ तीन गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली जाएगी, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इन झांकियों निर्देशन डॉ. श्रुति – सुप्रीत जैन एवं साज सजावट श्रीमति पूनम दोषी जैन के द्वारा किया जा रहा।
झांकी एवं शोभायात्रा रूट – सरकंडा मंदिर जी से पुराना पुल, प्रताप टॉकीज चौक, कम्पनी गार्डन, सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, सीएमडी चौक, विद्यानगर होते हुए क्रांतिनगर जैन मंदिर तक जाएगी।
शोभा यात्रा पश्चात सकल जैन समाज बिलासपुर के लिए भोजन की व्यवस्था श्रीमंत सेठ श्री विनोद जैन, श्रीमती रंजना जैन, डॉक्टर विशाल जैन, डॉ रेशु जैन, विकास जैन, श्रीमती अंकिता जैन एवं परिवार के द्वारा की गई है। सभी कार्यक्रम में सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थिति रहेंगे l

शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया पीली साड़ी या महिला मंडल अपने अपने ग्रुप के अनुसार ड्रेस कोड में ही शामिल होंगे।
“महावीर स्वामी जन्म कल्याणक “ पर सन्मति विहार में निम्न लिखित प्रतियोगिताएँ होगी – शाकाहार पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता वर्ग 1- उम्र 8 से 17, वर्ग 2 -उम्र 13 से 18, वर्ग 3 -उम्र 18 से अधिक पोस्टर जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे रखी गई है।
पोस्टर मनीष भैया, संदीप जैन, मालती जैन सन्मति विहार के पास जमा करेंगे l आयोजक त्रिशला महिला मंडल सन्मति विहार, सुपर सन्मति समूह 10 अप्रैल संध्या 8बजे को सन्मति विहार मंदिर में राउंड 1 भजन, राउंड 2 पजल, राउंड 3 प्रश्नोत्तरी, राउंड 4 बूझो तो जाने होंगे l एक समूह चार से पांच लोगों का होगा l जिसमें तीन बच्चे और दो बड़ों का समूह हो सकता है ।

गुजराती जैन समाज टिकरापारा
कल 10 अप्रैल को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोउत्सव मनाया जाएगाl जिसमें सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी भगवान महावीर के साथ निकाली जाएगी । तत्पश्चात समाज के नवयुवकों द्वारा बाइक रैली निकली जाएगी l जिसमें भगवान महावीर जी के रूप में समाज के बालक द्वारा सजा जाएगा ।