वार्ड वसियो, आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद

वार्ड वसियो, आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 9 अप्रैल l छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के लिए “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन हर वार्ड में किया जा रहा है।

कल राजनांदगांव शीतला माता वार्ड क्रमांक. 24 जमातपारा आंगनवाड़ी केंद्र में सुशासन तिहार 2025 के उपलक्ष्य में वार्ड वसियो, आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद किया और उनके सुख-दुख और समस्याओं को सुना और समस्याओं का निवारण करने के लिए आवश्यक कदम उठाया।

श्रमिक परिवार को असंगठित कर्मकार मंडल और भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल के अंतरगत श्रमिक कार्ड का पंजीकरण और नवीनीकरण करवा के दिया ताकि उनहे मंडल के अंतर्गत बहुत सारी श्रमिक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।

जनमानस को आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप से तुरंत बना के दीया। जनमानस को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतरगत राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी भी दी।

शैंकी बग्गा (पूर्व आई.ई.एस अधिकारी, एमटेक आई.आई.टी बॉम्बे)
एम.आई.सी सदस्य एवं चेयरमैन (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा)
पार्षद, शीतला माता वार्ड क्रमांक 24
नगर पालिक निगम
राजनांदगांव,छत्तीसगढ

Chhattisgarh